बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड मुख्यालय स्थित पं0 दीनदयाल नगर में भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्रा के आवास पर राष्ट्रीय संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सदस्य सह जूना अखाड़ा से संबंद्ध महंथ शम्भु गिरि जी महाराज पहुंचे । महाराज के आगमन पर भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा द्वारा उन्हें और उनके शिष्यों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा ने बड़हरिया में संस्कृत महाविद्यालय खोलने का प्रस्ताव रखा । भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा ने कहा कि बड़हरिया राम-जानकी मठ परिसर में 1986 में तत्कालीन महंथ तिलक भगवान दास द्वारा संस्कृत महाविद्यालय हेतु एक बीघा जमीन दान दी गई है । महाविद्यालय के नहीं खुलने से जमीन अतिक्रमण का शिकार हो गई है । भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा द्वारा संस्कृत महाविद्यालय की सम्पूर्ण कागजात महंथ जी को प्रदान किया गया । संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सदस्य महंथ शम्भु गिरि जी महाराज ने कहा कि उक्त मुद्दों को संस्कृत बोर्ड में उठाया जायेगा । संस्कृत महाविद्यालय की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर महाविद्यालय खोला जायेगा । संस्कृत महाविद्यालय खुलने से सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार बढ़ेगा । इस मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री राजेश गिरि, बूथ अध्यक्ष अशोक मिश्रा, विश्वनाथ यादव, शंकर सोनी सहित भक्त गण उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ