Barharia : सड़क की जर्जरता पर बोले ग्रामीण, जनप्रतिनिधि नहीं देख रहे हमारी परेशानी


सड़क की जर्जरता पर बोले ग्रामीण, जनप्रतिनिधि नहीं देख रहे हमारी परेशानी
जनादेश/बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड क्षेत्र के श्री कृष्ण उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज परिसर के सटे उत्तर दिशा में स्थित सड़क की स्थिति काफी खराब है । सड़क की जर्जरता पर जनप्रतिनिधि मौन हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार उनके परेशानियों को जनप्रतिनिधि नजर अंदाज कर रहे हैं । बता दें कि थोड़े ही बारिश में सड़क की स्थिति बिगड़ जाती है । जिससे की आवागमन में लोगों को काफी परेशानी होती है । बावजूद इसके इसकी दशा को देखकर जनप्रतिनिधि शांत हैं । यह सड़क कैलगढ़ पाठक मोड़ से होकर श्री कृष्ण उच्च विद्यालय के बगल से होते हुए लकड़ी दरगाह और थावे मंदिर को जाने वाली मुख्य सड़क हुआ करती थी । लेकिन विगत कुछ दिनों से सड़क की जर्जरता को देखते हुए लोग इस सड़क से आवागमन ठप कर दिए हैं । लोगों ने इस संबंध में सड़क की मरम्मती की मांग की है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ