Barharia : थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर हुई शांति समिति की बैठक


थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
बड़हरिया (सिवान ) : मुहर्रम को लेकर बड़हरिया थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित गई । बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव व थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने की । बैठक में मुहर्रम के शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण आयोजन को लेकर लोगों से अपील की गई । इस अवसर पर एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय ने कहा कि आप सभी जानते ही हैं कि कोरोना के पिछले लहरों के कारण हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है । कोरोना के तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है । ऐसे में इसका ध्यान रखकर ही आगामी पर्व मनाना चाहिए । एसडीपीओ ने कहा कि मुहर्रम पर्व का आयोजन सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार ही होना चाहिए । वहीं सदर एसडीओ रामबाबू बैठा ने कहा कि आप मुहर्रम के इस पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं । प्रशासन अापके साथ है । किसी भी प्रकार के जुलूस, मेला आदि के आयोजन पर मनाही है । पर्व के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन जरूरी है । सामूहिक भीड़ से बचना है ताकि पर्व के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित हो सके ।  इस दौरान बैठक में ओम प्रकाश सोनी, सुनील मुखिया, फहीम आलम, हरजीत मांझी, फकरुद्दीन अली अहमद, इम्तियाज आलम, वीरेन्द्र प्रसाद, मुमताज अंसारी, कमाल अंसारी, प्रेम प्रकाश सोनी, तारकेश्वर मिश्र, आनंद सिंह, रिंकू तिवारी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ