बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड के औराई पंचायत के सोहावनहाता गांव में बलिराम प्रसाद के दुकान 'प्रसाद खाद बीज भण्डार' पर सहायक तकनीकी प्रबन्धक प्रभारी कृषि समन्यवक सतीश सिंह व किसान सलाहकार नन्दलाल प्रसाद के द्वारा हो रहे यूरिया वितरण का जांच किया गया । इस दौरान श्री सिंह ने जवाहरलाल यादव, राजाराम सिंह, कुमरेश मिश्र, सुपन शुक्ला, सुदामा मिश्रा, बैजनाथ यादव, कन्हैया चौधरी सहित अन्य किसानों से फीडबैक लिया । जिसमें सभी किसानों ने बताया कि 266 रूपये में यूरिया मिला है । साथ में बिल भी मिला है । वहीं एटीएम सतीश सिंह ने बताया कि 10/8/2021 को 400 बोरी इफको यूरिया और आज 100 बोरी उत्तम यूरिया आया है । यूरिया यहां पर्याप्त है । उन्होंने किसानों से अपील कि आप सभी किसान भाई अन्य किसानों को सूचना दें कि यहां यूरिया मिल रहा है । साथ ही उन्होंने बताया कि लकड़ी, कैलगढ़, ज्ञानी मोड़ पर भी यूरिया उपलब्ध है । यूरिया लेने के लिए आधार का फोटोकापी साथ में जरूर ले कर जाएं ।
0 टिप्पणियाँ