Barharia : बीआरसी परिसर में सीआरसीसी व बीआरपी की हुई बैठक, बीईओ ने दिए कई निर्देश


बीआरसी परिसर में सीआरसीसी व बीआरपी की हुई बैठक, बीईओ ने दिए कई निर्देश

बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी परिसर में बीईओ शिव शंकर झा के नेतृत्व में सीआरसीसी व बीआरपी की बैठक की गई । बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने शामिल सदस्यों को कई निर्देश दिए । इस दौरान बीईओ ने कहा विद्यालय के भूमि का दाखिल खारिज कराकर समय से रिपोर्ट करें । साथ ही बीईओ द्वारा मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा होने का रिपोर्ट करने, बीएसएस के गठन की स्थिति के बारे में रिपोर्ट करने, विद्यालय के प्रबंध समिति के अद्यतन स्थिति और 16 अगस्त से विद्यालय का सही संचालन का देख-रेख करने, 10 सितंबर तक एमडीएम में विद्यालय के प्रधान शिक्षक यस नो करना सुनिश्चित करवाने संबंधित निर्देश दिए गए । प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि सभी सीआरसीसी और बीआरपी विद्यालय को अनुश्रवण बेस्ट एप से सीधे जिला को रिपोर्ट करेंगे । पोषण वाटिका के अद्यतन स्थिति बताना सुनिश्चित करें । उसके बाद विद्यालय का जो भी लंबित उपयोगिता है, उसे ससमय सभी सीआरसीसी, बीआरसी में जमा करवा दें । संबंधित बूथ को निरीक्षण कर बीआरसी में रिपोर्ट करें क्योंकि पंचायत चुनाव बहुत ही जल्द होने वाला है । इसके लिए हम सभी शिक्षक कर्मी को तैयार रहना है । इस मौके पर बीआरपी शंभू नाथ यादव, शर्मा नंद प्रसाद लकड़ी सीआरसीसी, प्रभात कुमार सिंह सियाड़ी कर्ण सीआरसी, पंकज कुमार शर्मा जोगापुर बीआरसीसी, रफी अहमद हरिहरपुर लालगढ़, गुफरान अहमद, विजय लाल प्रसाद, जगतपुरा सीआरसीसी जितेंद्र कुमार खोरी पाकर सीआरसीसी श्यामदेव यादव दीनदयालपुर सीआरसीसी गोविंद रजक बीआरसी आदेशपाल रंगीलाल बैठा सहित शिक्षक गण मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ