Barharia : राम-जानकी मठ परिसर को जाने वाले रास्ता का नाम कल्याण मार्ग रखने को लेकर अनुरंजन मिश्रा ने की महंथ से आग्रह

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन


राम-जानकी मठ परिसर को जाने वाले रास्ता का नाम कल्याण मार्ग रखने को लेकर अनुरंजन मिश्रा ने की महंथ से आग्रह

बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड मुख्यालय स्थित विवाह भवन में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर भाजपा मंडल महामंत्री राजेश गिरी की अध्यक्षता में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया । वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ पूजन किया गया । कार्यकताओं को संबोधित करते हुए पूर्व जिला महामंत्री भाजपा सह सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्रा ने कहा कि कल्याण सिंह हम सभी के प्रेरणास्रोत हैं । एक-एक भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए उनका जीवन अनुकरणीय है । कल्याण सिंह दो बार मुख्यमंत्री दो बार राज्यपाल रहे । राम मंदिर आंदोलन के वे एक प्रमुख योद्धा थे । भाजपा कार्यकर्ता सता को साधन मानता है, सुख नहीं । राम मंदिर आंदोलन में बाबरी विध्वंस में सता का त्याग कर दिया । वैसे व्यक्ति का नाम कल्याण सिंह था । भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा ने सर्वसम्मति से महंथ भगवान दास से आग्रह किया कि बड़हरिया मठ राम-जानकी मठ है । इसलिए मुख्य द्वार से राम-जानकी मंदिर पर आने वाले रास्ता का नाम कल्याण मार्ग रखा जाय । उसके बाद कल्याण सिंह अमर रहे गगन भेदी नारे से परिसर गूंज उठा । भारत माता की जय के साथ सभा का समापन हुआ । इस मौके पर महंथ भगवान दास जी महाराज, मंडल उपाध्यक्ष शिवनाथ कुशवाहा, युवा मोर्चा अध्यक्ष विक्की गुप्ता, परशुराम पांडेय, शंकर सोनी, अशोक शर्मा, देवेन्द्र मिश्रा, विनोद पांडेय, विपुल सिंह, संदीप गुप्ता, सुखदेव गिरि, राजकिशोर प्रसाद, वीरेंद्र सोनी, फिरोज गांधी, पंकज पांडेय, जितेंद्र सिंह, राजदेव महतो सहित अन्य जन उपस्थित हुए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ