बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड क्षेत्र के भामोपाली गांव में नवनिर्मित सड़क व पुलिया की जर्जर हालत को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार दोपहर 1 बजे के करीब अपनी आवाज बुलंद की । इस दौरान ग्रामीणों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नाराजगी देखी गई । ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का प्रयोग करने के कारण यह सड़क कुछ ही दिनों में जर्जर हो गई । यह स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मिलीभगत कार्यों का परिणाम है । इस दौरान ग्रामीणों ने मुखिया और विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया । सड़क पर निर्मित पुलिया के जर्जरता पर ग्रामीण स्वामीनाथ जी ने बताया कि यह पुलिया लगभग दो से ढाई महीने के अंदर ही टूट गई । इसके निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग हुआ है । जिसके कारण यह पहला बरसात भी न सह सकी और टूट गई । ग्रामीणों ने इसके मरम्मती को लेकर मांग उठाई है ।
0 टिप्पणियाँ