बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश किसान नीलगायों से परेशान हैं । नीलगायों के कारण उन्हें अपने फसलों की चिंता सता रही है । आए दिन नीलगायों और घोड़पड़ासों के झुंड किसानों के फसल चर जा रहे हैं । जिससे कि किसानों को काफी क्षति हो रही है । खेतों में लगी फसलें जैसे की धान, मक्का, भिंडी, बैंगन, शाक - सब्जी आदि को नीलगायें अपना आहार बना रही हैं । इसके अलावा झुंड द्वारा फसलों को रौंदकर बर्बाद कर दिया जा रहा है । किसान अपनी फसल सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं । प्रखंड के सुंदरी गांव निवासी किसान उमाशंकर साह का कहना है कि वो इससे काफी परेशान हैं । श्री साह के बताए अनुसार नीलगाएं उनके खेत में लगे मक्के की फसल चर गई । जिससे उन्हें काफी घटा पहुंचा है । उन्होंने इस बाबत जिलाधिकारी महोदय से फसलों को बचाने की पहल करने की अपील की है । वहीं प्रखंड के लक्ष्मीचक गांव निवासी रामआसरे यादव के अनुसार नीलगायों और घोड़पड़ासों ने उनके खेत में लगे बैंगन और भिंडी का स्वाद चख लिया है । जिसके कारण हर दिन खेतों में उनका झुंड पहुंच जाता है और चरने लगता है । रात में सोते समय जब पता चलता है तब तक बहुत नुकसान हो जाता है । उन्होंने बताया इस कारण उन्हें काफी क्षति हो रही है । सरकार को इसपर ध्यान देने की जरूरत है और किसानों को इसके लिए सरकार द्वारा राहत मिलना चाहिए । प्रखंड क्षेत्र के शिवधर हाता निवासी अमरजीत प्रसाद भी नीलगायों के कारण बहुत परेशान हैं । उन्हें उक्त समस्या से काफी घाटा हो रहा है । इसके अलावा प्रखंड के अधिकांश क्षेत्रों में भी नीलगायों के इस हरकत से किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है ।
0 टिप्पणियाँ