Barharia : रक्षाबंधन पर बहनों ने बांधी राखियां, भाईयों ने जताया प्यार


रक्षाबंधन पर बहनों ने बांधी राखियां, भाईयों ने जताया प्यार
बड़हरिया (सिवान) : रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर बहनों ने अपने भाईयों के रक्षा के लिए उनके कलाई पर राखी बांधा‌ । वहीं भाईयों ने भी अपनी प्यारी बहना के रक्षा का प्रण लिया । भाई-बहन के अटूट प्रेम का यह पावन पर्व अपनी अद्वितीय अस्तित्व का अनुपम अहसास करा रहा था । रक्षाबंधन तो बीत गया लेकिन जाते-जाते भाईयो के कंधे पर बहनों को समर्पित एक फर्ज दे गया । इस दौरान भाई-बहनों में मनमोहक लगाव देखा गया । वो भाई बहन जो हर पल लड़ते झगड़ते रहते थे । इस पावन पर्व पर एक साथ हंसते मुस्कुराते दिखे । हर पल अपनी बहन का चॉकलेट छीनकर खाने वाला नटखट मुन्ना भी रक्षाबंधन के इस शुभ दिन पर अपनी छोटकी मुन्निया को चॉकलेट शेयर करते दिखा । इस दौरान राखी के गीतों से हृदय में अद्भुत स्नेह भाव जागृत हुआ । बहनों से दूर भाईयों ने फोन के माध्यम से प्यार जताया । रक्षाबंधन के इस प्यारे पर्व के संपन्न होते ही सावन का पावन पल भी पूर्ण हो गया और फिर से अगले साल साल तक के लिए अलविदा कह गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ