बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड क्षेत्र के सुंदरपुर पंचायत अंतर्गत सुंदरी गांव के वार्ड नंबर 04 में ग्रामीणों ने सड़क पर हो रहे जल जमाव के कारण परेशान होकर नाला निर्माण के लिए विरोध प्रदर्शन किया । प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि नाला का निर्माण नहीं होने से बरसात के पानी का निकास सही ढंग से नहीं हो पाता है । जिससे सड़क पर जलजमाव हो जाता है । इस कारण ग्रामीणों तथा राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है । मौके पर मौजूद ग्रामीण उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि जल निकासी का सही प्रबंध नहीं होने के कारण थोड़े ही बारिश में सड़क पर जलजमाव हो जाता । जिससे सड़क पर आते-जाते समय गिरने का खतरा बना रहता है । वहीं ग्रामीण रामआसरे बैठा ने कहा कि सड़कों के साथ ही नाला का निर्माण होना चाहिए था । जिसपर विगत मुखिया ने कभी ध्यान नहीं दिया । इस बाबत ग्रामीणों ने कहा कि अगर आगामी चुनाव के कारण नाला निर्माण होने में देरी होता है तो कम से कम जलजमाव वाले जगह पर अस्थाई तौर पर समाधान होना चाहिए । इस दौरान उमाशंकर प्रसाद, रामआसरे बैठा, परमात्मा मांझी, शारदा देवी, रंजीत कुमार, राजबली प्रसाद, धीरज कुमार आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ