Barharia : एटीएम ने बताए प्राकृतिक कीटनाशक बनाने की विधि


एटीएम ने बताए प्राकृतिक कीटनाशक बनाने की विधि
बड़हरिया (सिवान) : फसलों को कीटों से बचाने के लिए एटीएम सतीश सिंह ने प्राकृतिक कीटनाशक बनाने की विधि सुझाई है । जिस विधि का उपयोग कर बनाए गए कीटनाशकों से फसलों पर लगने वाले सभी कीटों से छुटकारा पाया जा सकता है । इसके परिणाम काफी कारगर होते हैं । एटीएम द्वारा सुझाए गए विधि के लिए आवश्यक सामग्री निम्नलिखित है :-
10 किलोग्राम नीम के पत्ते छोटी टहनी सहित
10 किलोग्राम भांग के पत्ते
100 लीटर देशी गाय का गोमूत्र
विधि :- इन सब को एक ड्रम में डालकर 15 दिन तक सुबह शाम डंडे से 5 मिनट तक घड़ी की सुई की दिशा में हिलाना है । 15 दिन बाद कपड़े से छानकर 100 लीटर पानी में इसका 5 लीटर मात्रा मिलाकर स्प्रे करने से गन्ने और धान, सरसों, ज्वार, मक्का आदि फसलों पर लगने वाले सभी कीटों पर बहुत अच्छे परिणाम मिलते हैं । नीम और भांग के पत्तो को कुट्टी मशीन से काट कर प्रयोग किया जा सकता है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ