नीलगायों द्वारा फसल क्षति के संबंध में जिलाधिकारी को दिया गया आवेदन
बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड में नीलगायों के द्वारा फसल क्षति के संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता नीरज कुमार मिश्र ने जिलाधिकारी को आवेदन दिया है । आवेदक नीरज कुमार मिश्र ने आवेदन देकर इस बाबत जिलाधिकारी को नीलगायों के द्वारा फसल क्षति समस्या से अवगत कराया है । आवेदक श्री मिश्र ने अपने आवेदन में कहा है कि प्रखंड में किसानों के द्वारा जो भी फसल का उगाई किया जाता है नीलगाएं उन्हें खा जाती हैं या तो रौदकर बर्बाद कर दे रही हैं । प्रखंड में फसल बर्बादी का ये सिलसिला कैलगढ़ उत्तर और कैलगढ़ दक्षिण पंचायतों में कुछ ज्यादा ही हो रही है । क्योंकि इन दो पंचायतों के किसान सब्जी ( बैंगन, परवल, भिंडी, गोभी, लौकी, करेला) और मक्का का उत्पादन ज्यादा करते हैं और नीलगाये इन फसलों को शौक से खाती हैं । इस क्षेत्र के किसानों का जीविकोपार्जन सब्जी उत्पादन से ही चलता है । हालांकि किसान अपने खेतों का कांटेदार तार, जाली, बास बल्ले आदि से घेराबंदी किए हुए हैं लेकिन नीलगाये किसी भी तरह से खेतो में प्रवेश कर फसल को बर्बाद कर दे रही हैं और फसल बर्बादी से किसानों की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन कमजोर होती जा रही । आवेदक ने जिलाधिकारी से नीलगायों के आहार प्रबंध और किसानों को इस समस्या से निजात दिलाने का आग्रह किया है ।
0 टिप्पणियाँ