बड़हरिया (सिवान) : थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में जैसे ही अबूधाबी से एक 35 वर्षीय युवक का शव गांव पहुंचा, पूरे गांव में कोहराम मच गया । उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । खबर है कि अबूधाबी में पाइप फिटर का काम कर रहे रानीपुर गांव निवासी रामाशीष यादव के पुत्र मुन्ना यादव को 11 जुलाई को दिल का दौरा पड़ गया । जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई । शुक्रवार सुबह 10 बजे के करीब जैसे ही उनका शव गांव पहुंचा, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई । इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है । स्थानीय लोगों के मुताबिक मुन्ना यादव काफी मिलनसार व्यक्ति था । लोग उन्हें याद कर काफी शोकित हैं ।
0 टिप्पणियाँ