Barharia : सुंदरी पंचायत भवन वैक्सीनेशन केंद्र पर लोगों में दिखा उत्साह, लोगों की लगी भारी भीड़


सुंदरी पंचायत भवन वैक्सीनेशन केंद्र पर लोगों में दिखा उत्साह, लोगों की लगी भारी भीड़
बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड क्षेत्र के सुंदरपुर पंचायत अंतर्गत सुंदरी गांव स्थित पंचायत भवन वैक्सीनेशन केंद्र पर मंगलवार को हो रहे वैक्सीनेशन के दौरान लोगों में इसके प्रति काफी उत्साह देखा गया । वैक्सीन लेने के लिए लोग सुबह से ही केंद्र पर पहुंचने लगे । इस दौरान लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति काफी जागरूकता देखी गई । वैक्सीनेशन सुबह 8 बजे के बाद शुरू हुआ । जिससे लोगों में थोड़ी बहुत नाराजगी देखी गई । विदित हो कि केंद्र पर कुल 300 वैक्सीन का डोज आवंटित किया गया था । जिससे कहीं अधिक लोगों की भीड़ देखी गई । स्थानीय लोगों द्वारा शांतिपूर्ण माहौल में वैक्सीनेशन कराए जाने को लेकर लोगों के डॉक्यूमेंट जमा किए गए । लेकिन डाटा एंट्री ऑपरेटर और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा इसका विरोध किए जाने के बाद लोगों ने लाइन लगाना शुरू किया । जिसके बाद हो हल्ला होना शुरू हो गया । कुछ लोगों द्वारा इस दौरान वैक्सीन लेने के लिए धक्का मुक्की की गई । इसकी सूचना पाकर त्रिलोकाहाता चौकी इंचार्ज एएसआई संतोष कुमार ने दल-बल के साथ टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर माहौल को शांत कराया । तत्पश्चात वैक्सीनेशन सुचारू ढंग से चल रहा था । इसी बीच कुछ लोग जबरदस्ती फिर से धक्का मुक्की करते हुए स्वास्थ्य केंद्र कक्ष में प्रवेश कर गए । जिससे स्वास्थ्य कर्मी नाराज हो गए और वैक्सीनेशन रोक दिया गया । फिर से एक बार एएसआई संतोष कुमार ने केंद्र पर पहुंचकर वैक्सीनेशन शुरू करवाया । थोड़ी देर बाद सूचना पाकर अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, सीआई बच्चा लाल यादव ने पहुंचकर केंद्र का निरीक्षण किया और केंद्र पर मौजूद चौकीदार अर्जुन चौधरी, रमेश चौधरी, मतलुब खान को लोगों को शांत कराने का निर्देश देकर चले गए । दोपहर डेढ़ बजे के करीब 168 लोगों को वैक्सीन दे दी गई थी और आगे वैक्सीन देने की प्रक्रिया जारी थी । वैक्सीनेशन एएनएम इंदु देवी के देख- रेेख में आशा शशि कुमारी, आशा किरण कुमारी, आशा निर्मला कुमारी, आशा मुन्नी कुमारी, आशा शारदा कुमारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर नंद कुमार, आवास सहायक राहुल कुमार के उपस्थिति में की गई । इस दौरान वैक्सीन लेने के लिए सुजीत कुमार, अवधेश ठाकुर, आशीष पांडे, शशि प्रकाश वर्मा, विद्या ठाकुर, दुर्गावती देवी, सुभावती देवी, सीता देवी, सुगांती देवी, अभिषेक कुमार, निवर्तमान सरपंच चंदा राम, रामेश्वर प्रसाद, भावी बीडीसी प्रत्याशी शंभू राम, भावी सरपंच मिलन राम, भावी वार्ड सदस्य अंजू देवी, कैलाश राम सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ