बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड के ई किसान भवन में सहायक तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह ने किसानों को नैनो यूरिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी । साथ में एटीएम ने बताया कि नैनो यूरिया तरल का प्रयोग सभी फसलों के लिए बहुत कारगर है । इसका परिणाम फसलों पर जल्द दिखाई देता है । इसे पौधा 80 प्रतिशत ग्रहण कर लेता है और नैनो तरल यूरिया से वातावरण, मिट्टी तथा मानव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है । जबकि दानेदार यूरिया से सभी प्रभावित होते हैं । इसका प्रयोग पानी भरे खेत में भी किया जा सकता है । दानेदार यूरिया किसान भाइयों को समय से उपलब्ध भी नहीं हो पा रहा है तथा इसलिए किसान भाइयों को नैनों यूरिया तरल का जरूर प्रयोग करके देखना चाहिए कि इसका परिणाम क्या है । नैनो यूरिया तरल जो सभी विस्कोमान पर उपलब्ध है । जो 240 रूपए में 500 एमएल मिल रहा है । जो एक बोरी यूरिया के बराबर है । जो एक एकड़ खेत के लिए है जिसे 120 लीटर पानी में मिलाकर फसल पर स्प्रे करना है । स्प्रे ऐसे करें की पत्ति भिगी दिखे । इस अवसर पर सहायक तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह, किसान सलाहकार राकेश कुमार गिरी, किसान अवधेश कुमार, नूरजहा परशुराम सिंह, राजेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ