Barharia : श्री कृष्ण विद्यालय परिसर और मुख्य गेट पर हुआ जलजमाव, विद्यालय प्रशासन लापरवाह


श्री कृष्ण विद्यालय परिसर और मुख्य गेट पर हुआ जलजमाव, विद्यालय प्रशासन लापरवाह
बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड क्षेत्र के श्री कृष्ण उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज कैलगढ़ के मुख्य गेट और कॉलेज परिसर में कीचड़मय जल जमाव लगा हुआ है। लेकिन इससे बेखबर विद्यालय प्रशासन अनजान बनी हुई है । जिससे विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है । शिक्षक भी इस कीचड़मय रास्ते से होकर ही विद्यालय परिसर में आते-जाते हैं । बावजूद इसके लापरवाही चरम पर है । इस बाबत विद्यालय सह कॉलेज प्रशासन द्वारा ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाया गया । जिससे इस समस्या को दूर किया जा सके । उक्त समस्या से विद्यार्थियों को गिरकर घायल होने की संभावना निरंतर बनी हुई है । लेकिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक को इसका सुध नहीं । शायद किसी अनहोनी का इंतजार हो रहा है कि कोई छात्र-छात्रा गिरे और घायल हो, तब जाकर विद्यालय प्रशासन कोई कदम उठाए । इस समस्या के बारे में अभिभावक शंभू राम ने बताया कि अपने बेटी का एडमिशन कराते जाते समय जलजमाव व कीचड़ के कारण वो गिरने से बचे । उन्होंने इस बाबत विद्यालय प्रशासन व शिक्षा विभाग से इस समस्या के निदान के बारे अपील की है । ताकि आवागमन में बाधा न हो ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ