Barharia : सुंदरपुर में मॉडल सिटिज़न चार्टर निर्माण को लेकर हुआ विशेष ग्राम सभा का आयोजन


सुंदरपुर में मॉडल सिटिज़न चार्टर निर्माण को लेकर हुआ विशेष ग्राम सभा का आयोजन
बड़रिया (सिवान) : प्रखंड क्षेत्र के सुंदरपुर पंचायत अंतर्गत सुंदरी ग्राम स्थित पंचायत भवन परिसर में मेरा 'पंचायत मेरा अधिकार', 'जन-सेवाएं-हमारे द्वारा' अभियान के तहत मॉडल सिटिज़न चार्टर निर्मित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को सुबह 11 बजे के करीब विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया । प्रखंड मुख्यालय से आए अधिकारियों ने बताया कि अब पंचायत स्तर पर ही जाति, आय, निवास आदि प्रमाणपत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे । इस दौरान निवर्तमान मुखिया लक्ष्मण प्रसाद तरुण, निवर्तमान सरपंच चंदा राम, पंचायत सचिव अरुण कुमार सिंह, पीआरएस वीरेंद्र जी, कार्यपालक सहायक नंद कुमार, जीएएस राहुल जी, किसान सलाहकार अशोक प्रसाद, अकाउंटेंट अरविंद कुमार, टीए अमित कुमार, आभा देवी, विनोद कुमार गुप्ता, दूधनाथ राम, आशा देवी, अशोक कुमार, संतोष रजक, मिलन राम, भागीरथी देवी, शारदा देवी, राजबली प्रसाद, रमाशंकर सिंह सहित अन्य जन मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ