Barharia : भाजपा नेता ने डीएम से की सीओ की शिकायत


भाजपा नेता ने डीएम से की सीओ की शिकायत
बड़हरिया (सिवान) : पूर्व जिला महामंत्री भाजपा सह सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्रा ने जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी से कार्यालय कक्ष में मिलकर बड़हरिया अंचलाधिकारी अनिल श्रीवास्तव की कार्यशैली की शिकायत आवेदन देकर की । भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा ने जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी को बताया कि अंचलाधिकारी दाखिल खारिज में दो तरह से धन उगाही करा रहे हैं । पहले आवेदन की जांच अंचल अमीन से करा रहे हैं, फिर हल्का कर्मचारियों से । दोनों आवेदक से चढ़ावा ले रहे हैं । फिर अंचल में आने पर प्रधान सहायक के माध्यम से धन उगाही करा रहे हैं । अंचलाधिकारी फरियादियों की बात नहीं सुनते, जब तक फरियादी प्रधान सहायक से मिलकर डील नहीं कर लेता है । उन्होंने बताया प्रधान सहायक मुस्ताक अहमद चार सालों से अंचल में पदस्थापित है । अंचलाधिकारी एवं प्रधान सहायक ने मिलकर बड़हरिया अंचल कार्यालय को बिचौलियों का अड्डा बना दिया है । बड़हरिया अति संवेदनशील अंचल है । आसन्न पंचायत चुनाव को लेकर अंचलाधिकारी और प्रधान सहायक की गतिविधियां ठीक नहीं है । जनता में आक्रोश है । भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन के 11 बिन्दुओं पर जांच कराकर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की मांग की है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ