दबंगों की तानाशाही जारी, वैक्सीन के लिए हो रहा मारपीट
बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड में चल रहे वैक्सीनेशन केंद्रों की स्थिति देखकर लग रहा है कि यहां कोरोना को भगाने के लिए वैक्सीनेशन नहीं, बल्कि कोरोना को दावत देने के लिए लोगों का भारी भीड़ लगाया जा रहा है । भला केंद्रों पर भारी भीड़ हो तो प्रशासन का क्या दोष ? प्रशासन ने थोड़े ही कहा है कि आप केंद्रों पर भीड़ लगाएं । ये तो आपको खुद तय करना है । यदि आप बलवान हैं, वैक्सीन लेने के आपका शरीर धक्का-मुक्की सहने के लिए तैयार है, आपमें जग जितने का साहस है तो धैर्य रखिए आपको वैक्सीन जरूर मिलेगी । यहां प्रशासन नहीं, बल्कि आपका आत्मबल ही आपको वैक्सीन लेने में मदद करेगा । क्या आपको लगता है, बिना इन गुणों के आप केंद्रों पर मौजूद दबंगों का स्नेह सह पाइएगा ? अगर आपको विश्वास है, सहज रूप से आपको वैक्सीन मिल जाएगी तो फिर अच्छा है । आपका दिन शुभ हो । हम बता दें हम आपके मनोबल को कम नहीं कर रहे बल्कि आपको बीती घटनाओं का अप्रत्यक्ष आभास करा रहे हैं । अब देखिए ना शनिवार की घटना है । बड़हरिया प्रखंड के कैलगढ़ उत्तर पंचायत अन्तर्गत श्री कृष्ण उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज परिसर में कोरोना टीकाकरण का काम चल रहा था । जैसा कि आप जानते ही हैं । टीकाकरण केंद्रों पर जमकर भीड़ लग रही । वैसा ही माहौल यहां भी दिखा । देखते ही देखते आत्मबल से लबरेज लोगों से रहा नहीं गया और महिलाओं के साथ अपना बल दिखाना शुरू किया । इससे बेखबर लाचार प्रशासन बेखबर चैन की नींद सोती रही । सूचना मिला । प्रशासन आई और अपने तेवर दिखाएं । भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास की । लेकिन अपने को कोरोना का मित्र समझकर मास्क लगाना भूल गई । देखकर ऐसा लगा, शायद इन्हें बिहार सरकार के तरफ से मास्क नहीं पहनने का स्पेशल परमिट मिल चुका है । दबंगों के धक्का-मुक्की और मारपीट के शिकार पीड़ित महिला और पुरुष फरियाद सुनाते रहे लेकिन बड़हरिया थाना के बहादुर पुलिस अधिकारी एएसआई शिवशंकर जी अपना धर्म समझकर लोगों का कतार व्यस्वस्थित करते दिखे । ड्यूटी के दौरान महानुभाव नल का मोटर खोल रहे नाबालिग को पकड़कर गर्व महसूस करते नजर आए । टीकाकरण केंद्र पर फैले अशांतिपूर्ण वातावरण के बारे में पूछे जाने पर अपने को इसके लिए अक्षम बताया व इस संदर्भ में वरीय अधिकारियों से पूछने की नसीहत दे डाली । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बड़हरिया थाने के इस नेक पुलिस अधिकारी ने रिपोर्टर के बारे में मोटर चोरी वाले कांड से नाम जोड़ने का अभद्र कथन प्रकट किया है । पुलिस के इस बहादुरी पर न्यूज़ अर्पण 7 का सलाम ।
0 टिप्पणियाँ