Guthni : लड़की को बचाने के क्रम में सड़क के नीचे गड्ढे में उतरा बोलेरो , ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान


लड़की को बचाने के क्रम में सड़क के नीचे गड्ढे में उतरा बोलेरो, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

जनादेश/गुठनी (सिवान) : जिले के 227 ए गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर कैलहरूआ गांव के पास बुधवार सुबह स्कूल जा रही छात्रा को बचाने के क्रम में एक बोलेरो अनियंत्रित होकर अचानक गड्ढे में जा गिरी । खबर है कि छात्रा को मामूली चोट आई । जिसका स्थानीय लोगों की मदद से पास के जतौर स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक में ट्रीटमेंट कराया गया । घटना के संदर्भ में बोलेरो ड्राइवर का कहना है कि वह गुठनी से जतौर स्कूल के पास जा रहा था । तभी अचानक लड़की ने अपना साइकल मोड़ दिया, फिर उस लड़की को बचाने के क्रम में गाड़ी गड्ढे में चली गई । ड्राइवर डुमरहर गांव निवासी गौरी शंकर यादव का पुत्र राहुल यादव बताया जा रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ