जनादेश/नौतन (सिवान) : जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक अमरजीत कुशवाहा ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर लोगों से मुलाकात की तथा उनकी समस्यायों को सुना । सिसवाँ महादलित बस्ती, कादिरचक, मुरारपट्टी आदि गाँवों का दौरा कर राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, सड़क आदि की समस्याओं को सुनते हुए उनके निवारण का आश्वासन दिया । इसके अलावा प्रखंड के मुरारपट्टी गांव में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक को फूल-माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया । लोगों का कहना हैं कि ये पहले ऐसे विधायक हैं जो गांव में पहुंच कर लोगों से जनसंपर्क कर जनसंवाद कर रहे हैं । जनता से सीधा संपर्क करने के लिए लोगों ने आभार व्यक्त किया है । वहीं इस मौके पर विधायक ने कहा कि केंद्र से लेकर राज्य की सरकारें लोगों को ठगने का काम कर रही हैं । कोविड-19 के दौरान लोगों को उनके हालात पर छोड़ दिया दिया था । कुछ जगहों पर तो ऐसा हुआ कि कोई सुविधाएं ही मुहैया नहीं कराई गई । कोविड काल में ऐसे बहुत से मामले सामने आए हैं लेकिन आँकड़े कम दिखाने के लिए कोविड-19 का टेस्ट नहीं किया गया । सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों पर बात करना ही नहीं चाहती । सरकार और इसके नुमाइंदे हर चीज में धार्मिक ऐंगल खोजकर मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाते रहते हैं । केंद्र की मोदी सरकार इतनी कमजोर है कि आतंकवादियों, देशद्रोहियों पर नियंत्रण की बजाय, देश के जजों, सेना के उच्चाधिकारियों, चुनाव आयुक्तों व पत्रकारों आदि के फोन की जासूसी कराने का काम करती है । यह इसलिए कहना पड़ रहा है क्योंकि जहां लोकतंत्र के सभी खंभों की जासूसी करनेवाले पेगासस मामले की उच्चस्तरीय जांच करने के बजाय इसे अंतरराष्ट्रीय साजिश कहकर टालने की कोशिश कर रही है जो लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है । इस मौके पर दीनदयाल बीन, मदन यादव, लालमोहम्मद अंसारी, शौकत अली, सुमन कुशवाहा, विनोद कुशवाहा, गोपाल जी सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ