ग्लोबल राइजिंग स्टार अवॉर्ड्स 2021 के लिए हुआ चयन
गुठनी (सीवान)। गुठनी प्रखंड के शिक्षक, साहित्यकार सह पत्रकार विक्रान्त कुमार ठाकुर को 'राष्ट्रीय प्रतिभा स्वर्ण मयूर सम्मान 2021' से सम्मानित किया गया ।
मनुष्यबल विकास लोकसेवा अकादमी (एम वी एल ए) मुंबई (महाराष्ट्र) ने बिहार के सीवान जिला के गुठनी प्रखंड के शिक्षक पत्रकार सह साहित्यकार तथा कई पुरस्कारों से सम्मानित विक्रान्त कुमार ठाकुर को "राष्ट्रीय प्रतिभा स्वर्ण मयूर सम्मान 2021" से नवाजा गया । ज्ञात हो कि श्री विक्रांत को 14 मई को मुम्बई में आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम में सम्मानित किया गया था । मंगलवार को उनका सम्मान भारतीय डाक के माध्यम से प्राप्त हुआ । जैसे ही यह सम्मान श्री ठाकुर को मिली उनके परिवार सहित मित्रो में खुशी की लहर दौड़ गयी तथा बधाईयों का ताता लग गया । बताते चले कि पूरे बिहार में एकलौते सम्मानित होने वाले विक्रान्त कुमार ठाकुर सीवान जिला के गुठनी प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय ममउर प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं तथा कई सम्मानों जैसे विश्व भोजपुरी परिषद नयी दिल्ली द्वारा, संत मुन्नीलाल देव स्मृति सम्मान 2020, शिक्षा रत्न सम्मान 2020 से सम्मानित किए जा चुके हैं। इस सम्मान में विक्रान्त ठाकुर को सम्मान पत्र,बड़ा सा स्मृति चिन्ह, मेडल तथा अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ