Siwan : जिला कृषि प्रांगण में विदाई समारोह सह स्वागत समारोह का हुआ आयोजन


जिला कृषि प्रांगण में विदाई समारोह सह स्वागत समारोह का हुआ आयोजन

सिवान : जिला कृषि प्रांगण सिवान में बुधवार को श्री शिलाजीत सिंह, निवर्तमान परियोजना निदेशक आत्मा, सिवान के विदाई पर विदाई समारोह और श्री जयराम पाल, जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा परियोजना निदेशक आत्मा, सिवान के पदभार ग्रहण पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राम प्रताप सिंह एवं आत्मा पदाधिकारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबन्धक एवं अन्य कर्मियों के द्वारा किया गया । बताया गया कि श्री सिंह का स्थानान्तरण जिला कृषि पदाधिकारी मुजफरपुर एवं अतिरिक्त प्रभार- उप निदेशक (शष्य) प्रसार, प्रशिक्षण केन्द्र, मुसहरी, मुज्जफरपुर - सह- प्राचार्य के पद पर हुआ है । जयराम पाल जिला कृषि पदाधिकारी को परियोजना निदेशक आत्मा, सिवान का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है । इस अवसर पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मनीष पांडेय द्वारा शिलाजीत सिंह को गुलदस्ता देकर भावभीनी विदाई दी गई । कार्यक्रम में सहायक निदेशक पौधा संरक्षण, सुशील कुमार, सहायक निदेशक उद्यान, अभिषेक कुमार सहित कृषि विभाग व आत्मा विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ