बड़हरिया (सिवान) : थाना क्षेत्र के कैलटोला निवासी अवध किशोर प्रसाद पिता नथुनी भगत से उच्चकों ने गुरुवार दोपहर बड़हरिया-मिरगंज मुख्य सड़क मार्ग स्थित गुलरबग्गा के पास ₹ 30,000 छीन लिए । अवधकिशोर प्रसाद कैलगढ़ बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकाल कर अपने घर जा रहे थे । तभी गुलरबग्गा के पास बाइक सवार दो उच्चकों ने उनके हाथ से रुपया का थैला छीन लिया और फरार हो गए । छीनने वालों के पहचान के बारे में पूछे जाने पर अवध किशोर प्रसाद ने बताया कि वो उन्हें नहीं पहचानते । उनके बताए अनुसार दोनों चोर करीब 30 वर्ष के उम्र के थे । बाइक पर बैठा दूसरा चोर काले रंग का कपड़ा और काले रंग का चश्मा पहना हुआ था । विदित हो कि थाना क्षेत्र का यह इलाका चोर उच्चकों के लिए सेफ जोन बन गया है । इस क्षेत्र में प्राय: उच्चकों द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है । कुछ महीने पूर्व ही मथुरापुर निवासी एक युवक से उच्चकों ने उसपर गोली चलाकर उसके रुपए छीन लिए थे । क्षेत्र में लगातार हो रही ऐसी घटनाएं पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रही है ।
0 टिप्पणियाँ