महावीरी मेला आयोजन को लेकर बड़हरिया थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
बड़हरिया (सिवान) : महावीरी झंडा मेला के आयोजन को लेकर मंगलवार को बड़हरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई । बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव और थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने संयुक्त रूप से की । बैठक में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए । बैठक में शामिल सदस्यों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि जैसा की आपलोग जानते हैं कोरोना काल में किसी भी धार्मिक स्थान पर भीड़-भाड़ नहीं लगाना है । हमेशा मास्क का प्रयोग और सामाजिक दूरी का पालन करना है । इसका ध्यान रखकर ही कोई भी पर्व त्योहार मनाया जाना चाहिए । इसलिए कोरोना काल के दौरान महावीरी अखाड़ा मेला जुलूस के आयोजन पर सख्त मनाही है । कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन किये जाने पर सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी । इस दौरान धारा 144 लागू रहेगा । वहीं अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने भी लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में घर पर ही भगवान महावीर की पूजा करने की बात कही । उन्होंने कहा कि कोरोना का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए आप किसी भी धार्मिक सामूहिक आयोजन से बचे । शांति समिति बैठक में एएसआई राजेश कुमार, शैलेश कुमार सिंह, मनोज कुमार कुशवाहा, प्रेम प्रकाश सोनी, मुखिया पति हरजीत मांझी, व्यास तिवारी, रामनाथ प्रसाद, एकरामुल हक, कांग्रेसी नेता बच्चा सिंह, भाजपा नेता अनिल गिरी, सरपंच प्रतिनिधि श्यामलाल राम, पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद, जकरिया खान, शमीम अहमद, अरमान खान, संजय गिरि, सुशील वर्मा, सुनील कुमार, भाजपा नेता अनिल गिरि, चंदा राम सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ