पुलिस चौकी इंचार्ज पर हुआ हमला, प्राथमिकी दर्ज कर पांच अभियुक्तों को भेजा गया जेल
बड़हरिया (सिवान) : थाना क्षेत्र के त्रिलोकाहाता पुलिस चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज एएसआई संतोष कुमार पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमला कर घायल कर दिया गया । ज्ञात हो कि मंगलवार रात साढ़े 9 बजे के करीब असमाजिक तत्वों ने हमला बोलकर चौकी इंचार्ज संतोष कुमार की जमकर पिटाई कर दी । जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए । गार्डों की मदद से उनका इलाज स्थानीय पीएचसी में किया गया । घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, एएसआई राजेश कुमार, एएसआई शैलेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ त्रिलोकाहाता चौकी पहुंचकर मामले की जानकारी ली और त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के आरोपी को इजमाली गांव से पकड़ लिया । आरोपी अशरफ अली, फरहान खान, रुबा खान, सोहराब अली, आफताब अली को मंगलवार रात ही गिरफ्तार कर लिया गया । प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पांच अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया । पुलिस सूत्रों की माने तो मंगलवार की साढ़े नौ बजे रात में त्रिलोकाहाता चौकी पर तैनात एएसआई संतोष कुमार पर 10 की संख्या में असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया । जहां लाठी डंडे से उनकी जमकर पिटाई कर दी । जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसको लेकर चौकी इंचार्ज एएसआई संतोष कुमार ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि त्रिलोकाहाता चौकी केम्प में अपने कमरे में था । तभी अशरफ अली के साथ दस की संख्या में केम्प पर हमला कर मेरे दरवाजे को तोड़ डाला और मना करने पर मुझे मारपीट कर जख्मी कर दिया । सूत्रों की माने तो अशरफ अली चौकीदार का काम करता था । उसके दादा और पिता जी भी चौकीदार थे । जिसको लेकर एएसआई संतोष कुमार और अशरफ से बिल्कुल नहीं बनती थी । इतना ही नहीं एएसआई संतोष कुमार और अशरफ अली अनेकों बार वरीय पुलिस पदाधिकारियों से एक दूसरे के खिलाफ शिकायत भी कर चुके हैं । आस-पास के ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस के द्वारा किसी शराब माफिया को पकड़े जाने को लेकर चौकी इंचार्ज व चौकीदार अशरफ अली के परिजनों के बीच गाली गलौज हुआ है । इस मामले में पुलिस चार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । घटना के बारे में बताया जाता है मंगलवार को साढ़े 9 बजे रात में चौकीदार पुत्र व एएसआई संतोष कुमार के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई । उसके बाद मामला तूल पकड़ते हुए मारपीट में तब्दील हो गया । आस-पास के क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जब पुलिस ही शराब कारोबारी का सहयोग कर रही है तो आम जन की सुरक्षा कैसे होगी । एएसआई संतोष कुमार ने कहा कि चौकीदार का पुत्र मुझे गाली देने का आरोप लगा रहा था । लेकिन मैंने किसी को गाली नहीं दिया है । वहीं चौकीदार अशरफ के पुत्र ने बताया कि मेरे पिता को एएसआई संतोष कुमार गाली दे रहे थे । बताया जा रहा है कि बहुत पहले से चौकीदार अशरफ और एएसआई संतोष कुमार के बीच पुरानी रंजिश के कारण विवाद चलता रहा है । जिसको लेकर दोनों थाना कर्मी वरीय पुलिस पदाधिकारी को आवेदन दे चुके हैं । आस-पास के क्षेत्र के लोगों ने अपना नाम नहीं छापने पर बताया कि नबीगंज, लकड़ी, हलीम टोला, सियाड़ी खुर्द, सियाड़ी कर्ण, ज्ञानीमोड़, सुंदरी, मथुरापुर सहित अन्य क्षेत्र के आस-पास शराब का कारोबार खूब फलफूल रहा है । शराब में कई बार पुलिस कर्मियों की संलिप्तता भी सामने आती रही है । शराब के हब केंद्र होने के कारण इधर अनेकों आपराधिक घटनाएं होती रहती हैं । लेकिन स्थानीय प्रशासन बिल्कुल असफल हैै ।
0 टिप्पणियाँ