जबरदस्ती पेड़ काटने पर आवेदक ने थाने में की शिकायत
पेड़ काटने से रोकने पर दबंगों ने दी जान से मारने की धमकी
बड़हरिया (सिवान) : थाना क्षेत्र के हरपुर छतिसी टोला निवासी भोला गद्दी पिता स्व. रोझन गद्दी ने आम का पेड़ काटे जाने को लेकर अपने गांव के 10 लोगों के विरुद्ध थाने में शिकायत की है । शिकायतकर्ता ने अपने आवेदन में बताया कि वह 12.09.2021 की सुबह 5 बजे के करीब अपने पुत्र अकबर अली उर्फ राजा के साथ शौच करने अपने खेत की तरफ जाते समय देखा कि उसके खेत में लगे आम का पेड़ जिसका कीमत लगभग 10,000 रुपया के आस-पास है को मैनुद्दीन गद्दी(40) पिता स्व. जमीर गद्दी, दिल महम्मद गद्दी(28) व ओसिम गद्दी(15) पिता नसरुद्दीन गद्दी, अताउल गद्दी(17) पिता साहेब राजा, मकसूद आलम (19) पिता खुश महम्मद, मुन्नी खातून(50) जौजे साहेब राजा, आसमा खातून(35) जौजे मैनुद्दीन गद्दी, रसूल गद्दी(50) पिता स्व. नागा गद्दी, नजबुन खातून(45) जौजे खुश महम्मद सहित अन्य ग्राम हरपुर टोला छतिसी निवासी आधुनिक हथियार से लैस होकर उसके आम का पेड़ काट रहे थे । शिकायतकर्ता भोला गद्दी ने अपने आवेदन में बताया कि जब मैं और मेरा लड़का रोकने गए तो सभी ने मेरे और मेरे लड़के पर घातक हथियार भिड़ा दिए एवं चुप रहने की हिदायत दी और आम का पेड़ काटकर चोरी के नियत से लेकर चले गए । उन्होंने बताया कि इसकी सूचना उन्होंने पंचायत के सरपंच को दी क्योंकि इस संबंध में ग्राम कचहरी तेतहली में वाद दर्ज था । जिसका निबटारा सरपंच और पंच ने किया था । अपने आवेदन में आवेदक ने बताया कि इस काण्ड का मुख्य साजिशकर्ता साहेब राजा(50) पिता जमील गद्दी है । जिसने मेरा आम का पेड़ कटवाने का आदेश दिया और विरोध करने पर मेरी हत्या करने की बात कही है । शिकायतकर्ता ने उपरोक्त सभी आरोपितों को अपराधी और दबंग प्रवृत्ति का बताते हुए इनके ऊपर कार्रवाई की मांग की है ।
0 टिप्पणियाँ