बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड के औराई पंचायत के महम्मदपुर गांव में सहायक तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह एवं रविशंकर सिन्हा के देख-रेख में कृषि समन्यवक मनोज कुमार मिश्रा व किसान सलाहकार कुमार रामू की उपस्थिति में कन्हैया चौधरी के दरवाजे पर कृषक हित समूह के गठन के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह व रविशंकर सिन्हा के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार मिश्रा द्वारा किया गया । रविशंकर सिन्हा सहायक तकनीकी प्रबन्धक ने कृषक हित समूह के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा बताया कि सबसे पहले कृषक हित समूह के किसान को ही कृषि योजनाओं का लाभ दिया जाता है । वहीं नवपदस्थापित कृषि समन्यवक मनोज कुमार मिश्रा एवं किसान सलाहकार कुमार रामू ने अपना परिचय बताते हुए किसानों से परिचय प्राप्त किए । उसके बाद उन्होंने रबी योजनाओं में तेलहन, दलहन एवं गेहूं बीज के ऑनलाइन के लिए किसानों को जानकारी दी । इस दौरान बिहान एप पर लाभुक किसानों का सत्यापन करके फोटो अपडोड किया गया । तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह ने बताया कि किसानों द्वारा सर्वसम्मति से महम्मदपुर में भी कृषक हित समूह का गठन किया गया । जिसका नाम उज्जवल कृषक हित समूह रखा गया । रवि भूषण को अध्यक्ष, कन्हैया चौधरी को सचिव एवं लालजी चौधरी को कोषाध्यक्ष चुना गया । समूह का बैठक प्रति माह के 2 तारिख को किया जाएगा तथा समूह के खाते मे प्रति माह ₹100 जमा किया जाएगा । बैठक में सहायक तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह, रविशंकर सिन्हा, कृषि समन्यवक मनोज कुमार मिश्रा एवं किसान सलाहकार कुमार रामू, किसान कन्हैया चौधरी, रबी भूषण, चन्द्रमा चौधरी, जनकधारी सिंह, लालजी चौधरी, धर्मेन्द्र यादव, कलीम अंसारी, अशोक यादव सहित अन्य किसान उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ