Barharia : बिजली नहीं रहने के कारण कुड़वा‌ गांव के ग्रामीणों ने किया सड़क जाम


बिजली नहीं रहने के कारण कुड़वा‌ गांव के ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

ड़हरिया (सिवान) : थाना क्षेत्र के कुड़वा गांव के ग्रामीणों ने पिछले दो-तीन दिनों से बिजली नहीं रहने के कारण बड़हरिया-सिवान मुख्य मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया । गुरुवार सुबह 9 बजे के करीब स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया । जिससे आवागम ठप हो गया । सड़क जाम हो जाने से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी । प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण पिछले दो-तीन दिनों से बिजली गुल है । जिससे गर्मी के दिनों में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । ट्रांसफार्मर जल गया है । इसको बदलवाने को लेकर जेई को फोन करने पर वो फोन नहीं उठा रहे । बिजली की लचर व्यवस्था से रात भर रातजगा करना पड़ रहा है । बच्चों को सबसे अधिक परेशानियां हो रही हैं । लेकिन बिजली विभाग इस पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है । इसकी सूचना पाकर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, एसआई अमित वर्मा, एएसआई शैलेन्द्र राय, एएसआई सैयद हसन, सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे । ग्रामीणो को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया । तब जाकर सुचारू रूप से आवागमन चालू हुआ । ज्ञात हो कि बिजली की समस्या के कारण इस क्षेत्र के लोगों द्वारा पहले भी कई बार सड़क जाम किया जा चुका है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ