बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड क्षेत्र के सुंदरपुर पंचायत अंतर्गत मथुरापुर मेला में कोरोना गाइडलाइंस का मिलाजुला असर देखने को मिला । महावीरी अखाड़ा मेला आयोजन को लेकर प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस का मेला पर न्यूनाधिक असर दिखा । गौरतलब है कि मेला के दौरान अखाड़ा व जुलूस के आयोजन पर सख्त मनाही है । कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन जरूरी है । जिसके कारण सोमवार को मथुरापुर फील्ड में लगे मेले में अन्य वर्ष की अपेक्षा लोगों की काफी कम भीड़ दिखी । बारिश होने के कारण लोगों में इसके प्रति उत्साह कम पड़ गया । जिससे मेले की सुंदरता फीकी पड़ गई । लोगों ने अपने घरों पर भगवान महावीर की पूजा अर्चना की । भिन्न-भिन्न गांवों से आने वाले अखाड़ों के नहीं आने से लोग कोरोना को कोसते नजर आए । इस दौरान लोग एक-दूसरे से मेला के फीकापन पर बात करते हुए पहले के दिनों को याद करते नजर आए । लोगों ने कहा - कोरोना से पहले मेले की सुन्दरता कितनी अधिक होती थी । लेकिन इस कोरोना ने लोगों के जीवन को तबाह कर दिया है । इसके कारण महावीरी अखाड़ा का प्रसिद्ध यह मथुरापुर का मेला, जो अपनी भव्यता के लिए प्रसिद्ध था । जिसमें लोग अपनी कला व शौर्य का प्रदर्शन करते थे । उसे बिन अखाड़े व जुलूस के मनाने के लिए आज हम विवश हैं । इस दौरान लोग यह भी कहते नजर आए कि हमारे देश की सरकार जल्द ही इस कोरोना पर काबू पा लेगी । जिसके बाद से लोगों का जीवन सामान्य हो जाएगा और मेला की सुंदरता भी लौट आएगी । बच्चों में मेला के प्रति खास उत्साह देखा गया । अभिभावक अपने बच्चों को कंधे पर उठाए मेला घुमाते नजर आए । लोग मेले में मिठाइयां खरीदते नजर आए । मेला जलेबी, छोला-चाट, अंडा, पकौड़ी, आइस्क्रीम, फल आदि खाद्य पदार्थो सहित गुब्बारा, बांसुरी, गुड़िया आदि खिलौनों से सजा नजर आया ।
0 टिप्पणियाँ