Barharia : आत्मा एवं कृषि योजनाओं के बारे में कृषि अधिकारियों ने किसानों को किया जागरूक


आत्मा एवं कृषि योजनाओं के बारे में कृषि अधिकारियों ने किसानों को किया जागरूक
बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड के बहादुरपुर पंचायत के हबीबपुर गांव में ब्रह्मस्थान पर प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह, सहायक तकनीकी प्रबन्धक रविशंकर सिन्हा एवं दीपशिखा के देख-रेख में किसान सलाहकार राकेश कुमार गिरी एवं अनील कुमार प्रसाद की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन सहायक तकनीकी प्रबन्धक दीपशिखा द्वारा किया गया । सहायक तकनीकी प्रबन्धक रविशंकर सिन्हा ने आत्मा योजनाओ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी । वहीं नवपदस्थापित किसान सलाहकार राकेश कुमार गिरी ने सबसे पहले किसानों को अपना परिचय दिया । उसके बाद रबी योजनाओं और बीज के लिए ऑनलाइन करने संबंधित जानकारी दी । इस दौरान प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह ने कृषक हित समूह के बारे में किसानों को विस्तारपूर्वक समझाया और कृषक हित समूह बनाकर कृषि योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को जागरूक किया । साथ ही बागवानी, मशरूम, मल्चिग, मशाले की खेती आदि योजना के बारे में जानकारी दिए । प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह के द्वारा किसान ठाकुर चौधरी के छत पर अमरूद और पपीता के लगवाए गए नर्सरी का निरीक्षण किया गया । किसानों को जागरूक करने के उदेश्य से ठाकुर चौधरी द्वारा किए गए पपीता की खेती को किसानों को दिखाया गया । बैठक में प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह, सहायक तकनीकी प्रबन्धक रविशंकर सिन्हा एवं दीपशिखा, किसान सलाहकार राकेश कुमार गिरी एवं अनिल कुमार प्रसाद, ठाकुर चौधरी, रामराज पंडित, भगराशन प्रसाद, कमलजीत चौधरी, रामाशंकर यादव, मनोज कुमार यादव, अमित कुमार, रविद्र कुमार यादव, गौतम यादव सहित अन्य किसान उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ