सर्वप्रथम कृषक हित समूह के किसानों को मिलेगा आत्मा एव कृषि योजनाओं का लाभब
बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड के सदरपुर पंचायत के महमुदपुर गांव में बलिराम साह के दरवाजे पर प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह एवं सहायक तकनीकी प्रबन्धक रविशंकर सिन्हा के देख-रेख में किसान सलाहकार बच्चालाल प्रसाद की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन सहायक तकनीकी प्रबन्धक रविशंकर सिन्हा के द्वारा किया गया तथा आत्मा योजनाओ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई । इस दौरान प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह ने कृषक हित समूह के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने कहा कि किसान समूह बनाकर आसानी से कृषि योजनाओं, बागवानी योजनाओं, आत्मा योजनाओं का लाभ सबसे पहले ले सकते हैं तथा नयी तकनीक से खेती, प्रशिक्षण व परिभ्रमण कर सकते हैं । साथ ही कस्टम हायरिग यंत्र जो 80 प्रतिशत अनुदान पर कृषक हित समूह को दिया जाता है का लाभ ले सकते हैं । वहीं बैठक में मौजूद किसान सलाहकार ने रबी योजनाओं तथा बीज के ऑनलाइन के बारे में जानकारी दी । बैठक में प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह, सहायक तकनीकी प्रबन्धक रविशंकर सिन्हा, किसान सलाहकार बच्चालाल प्रसाद, किसान दिनेश शर्मा, झूझन प्रसाद, बहारन पटेल, हरेन्द्र शर्मा, राजेश शर्मा, जोगेंद्र शर्मा, विरेश कुमार श्रीवास्तव, किशोर मांझी, लालबहादुर पंडित, बलिराम साह, शेषनाथ प्रसाद, लालबहादुर पंडित, कुन्ती देवी,छवीला देवी, चन्दा देवी सहित अन्य किसान उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ