Barharia : बड़हरिया थाना प्रभारी को मधुमक्खियों ने काटकर किया घायल


बड़हरिया थाना प्रभारी को मधुमक्खियों ने काटकर किया घायल

बड़हरिया (सिवान) : बड़हरिया थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर को शराब मामले में छापेमारी के दौरान मधुमक्खियों ने काटकर बुरी तरह घायल कर दिया । बताया जाता है कि थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर शनिवार देर शाम अपनी टीम के साथ शराब धंधेबाजों को पकड़ने के लिए थाना क्षेत्र के कुंवहीं गांव गए हुए थे । तभी वहां मधुमक्खियों ने उनपर हमला बोल दिया । जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए । जिसके बाद सिवान के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज कराया गया । घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ जितेंद्र पाण्डेय ने अन्य पुलिस अधिकारियों सहित अस्पताल पहुंचकर उनका हाल खबर लिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ