बड़हरिया पीएचसी के रेफरल अस्पताल बनने से प्रखंडवासियों में छाई खुशी
बड़हरिया : (सिवान) : प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी के रेफरल अस्पताल बनने से प्रखंडवासियों में खुशी की लहर है । गौरतलब है कि ' बड़हरिया ' जिले के सभी प्रखंडों में सबसे बड़ा और घनी आबादी वाला प्रखंड है । प्रखंड के अधिकांश लोग खेती और मजदूरी पर आश्रित हैं । जहां सरकार द्वारा एक रेफरल अस्पताल बनाए जाने की अत्यंत आवश्यकता थी । खुशी की बात है कि अब प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया को अपग्रेड करते हुये रेफरल अस्पताल बना दिया गया है । बिहार सरकार द्वारा इसे रेफरल अस्पताल के रूप में मान्यता मिलने पर प्रखंड क्षेत्र में लोग खुश हैं । ज्ञात हो कि बड़हरिया पीएचसी को रेफरल अस्पताल के रूप में अपग्रेड करने का सार्थक प्रयास बड़हरिया पीएचसी केंद्र पर पदस्थापित पूर्व हेल्थ मैनेजर असरारुल हक उर्फ डीजु बाबू और पूर्व चिकित्सा प्रभारी डॉ जेपी प्रसाद ने अपने कार्यकाल में प्रांरभ किया था । उस समय बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ब्यासदेव प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बड़हरिया पीएचसी को रेफरल अस्पताल में अपग्रेड करने की मांग की थी । वर्तमान में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री माननीय मंगल पांडेय ने बड़हरिया की जनता और पदाधिकारियों की मांग पर बड़हरिया पीएचसी को अपग्रेड करते हुये रेफरल अस्पताल में तब्दील कर दिया है । इस संबंध में हेल्थ मैनेजर असरारुल हक उर्फ डीजू बाबू ने खुशी इजहार करते हुये बताया कि मेरा और बड़हरिया की जनता का प्रयास रंग लाया और बड़हरिया रेफरल अस्पताल बन गया । पीएचसी बड़हरिया के पूर्व हेल्थ मैनेजर डीजु बाबू ने बताया कि मुझे काफी खुशी हो रही है कि बड़हरिया के अमन पसंद गरीब किसान और जनता को इलाज के लिये अब भटकना नही पड़ेगा । अब सारी सुविधाएं बड़हरिया रेफरल अस्पताल में उपलब्ध रहेंगी । हेल्थ मैनेजर ने स्वास्थ्यमंत्री जी को आभार वयक्त करते हुये कहा कि आप बड़े नेक काम किये हैं । जिसके लिये मेरे और बड़हरिया के जनता की तरफ से आपको बहुत-बहुत बधाई । वहीं पीएचसी के पूर्व चिकित्सा प्रभारी चिकित्सक डॉ मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बिहार सरकार के स्वास्थ्यमंत्री माननीय मंगल पांडेय के द्वारा बड़हरिया पीएचसी को रेफरल अस्पताल के रूप में मान्यता देने से लाखों की आबादी वाले प्रखंड में अब मरीजों को इलाज के लिये सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी । पीएचसी के रेफरल अस्पताल बनने से चिकित्सा प्रभारी प्रभात कुमार सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने खुशी व्याप्त है । इस संबंध में जदयू नेता अमीरूल्लाह सैफी ने बताया कि जब से माननीय नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने तब से बड़हरिया पीएचसी को रेफरल अस्पताल बनाने की मांग उठाता रहा हूं । श्री सैफी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़हरिया पीएचसी को रेफरल अस्पताल का मान्यता देकर बड़हरिया वासियों को अनमोल तोहफा दिया है । जो बहुत ही खुशी और गर्व की बात है । डॉ अनिल कुमार गिरि ने कहा कि विगत कई वर्षों से बड़हरिया पीएचसी को रेफरल अस्पताल में मान्यता दिलाने का मांग और प्रयास करता चला आ रहा था । जो अब सकार हो गया । इसके लिए सरकार को धन्यवाद । सरकार को इसके लिए बधाई देने वालों में जदयू नेता अमीरूल्लाह सैफी, जमाल सैफी, ऐनुल सैफी, पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद, सुनील कुमार, चन्देल कमाल, अहमद अंसारी,मिथुन कुमार सिंह, राजेश शर्मा, भरत सिंह,भारती सिंह, बाबूलाल प्रसाद, सुशील वर्मा, मनोज कुमार कुशवाहा, जिला पार्षद जुल्फेकार अहमद उर्फ मिठू बाबू, संजय साह, विजय साह, अजय साह, डॉ अशरफ अली, डॉ इमामुद्दीन हैदर, डॉ रजिया सुल्तान, सहित सैकड़ों नाम शामिल है ।
0 टिप्पणियाँ