Barharia : बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीण उपभोक्ता परेशान


बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीण उपभोक्ता परेशान
बड़हरिया (सिवान) : बिजली की समस्या से विद्युत उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है । बिजली की आंख मिचौली ने लोगों का जीवन अंधकारमय बना दिया है । उपभोक्ताओं का कहना है जिस समय इसकी सख्त जरूरत है उसी समय बिजली गुल हो जा रही है । जिससे बच्चों का पढ़ाई काफी बाधित हो रहा है । इसके अलावा लोगों के सामने अंधेरे में खाना बनाने की समस्या, सर्पदंश की आशंका, बरसात के दिनों में अंधेरे में गिरकर घायल होने का खतरा बना हुआ है । बावजूद इसके बिजली विभाग कुंभकर्णी नींद सो रही है । लाख शिकायतों के बावजूद आदत से मजबूर विभाग अपनी समस्याओं को दूर करने में अक्षम प्रतीत हो रही है । थोड़ी सी बारिश हुई, हवाएं थोड़ी तेज क्या चली ! बिजली गुल । विभाग ने बिजली को शर्मीली दुल्हन बना दिया है जो अपने जेठ पानी और आंधी को देखते ही गुल हो जाती है । प्रश्न उठता है ;  जिस समय बिजली की बेहद आवश्यकता है उसी समय इसका यू कट जाना । बिजली विभाग का नियम है क्या ?  बिजली की अनियमितता से प्रखंड के सभी क्षेत्रों में विभाग के प्रति नाराजगी का माहौल है । इधर सुंदरपुर पंचायत अंतर्गत सुंदरी गांव के उपभोक्ता बिजली की समस्या से काफी परेशान हैं । क्षेत्र में पिछले लगभग दो-तीन दिन से बिजली की आंख मिचौली जारी है । रात में बिजली काट दी जा रही है । विभाग द्वारा दिन में अगर बिजली भेजी भी जा रही है तो लो वोल्टेज के कारण उपभोक्ता परेशान हैं । सुंदरी निवासी शत्रुध्न पाण्डेय का इस बाबत कहना है कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण लगातार लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है । इस संदर्भ में जेई को फोन करने पर उन्होंने बताया जेई फोन नहीं उठा रहे । शत्रुघ्न पाण्डेय ने बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों से इसकी जांच कराकर समस्या को दूर करने की अपील की है । वहीं ग्रामीण लालजीत रावत ने बताया कि लाईट नहीं रहने से बच्चों को पढ़ने में काफी परेशानी हो रही है । शाम होते ही लाईट काट दी जाती है । जिससे महिलाओं को खाना बनाने में काफी दिक्कत होता है । सुंदरी निवासी बिजली उपभोक्ता बढ़ू बैठा ने बताया कि थोड़ा सा हवां बहते ही लाईट के बिना कवर के तार आपस में सट जाते हैं । इसपर विभाग को ध्यान देना चाहिए । उन्होंने वरीय अधिकारियों से कवर युक्त तार लगाए जाने की मांग की है । उपभोक्ता बढ़ू बैठा ने बताया कि बिजली विभाग जब चाहे विद्युत काट देती है । फिर कब आएगी, यह निश्चित नहीं रहता ।  बिजली के कारण हम काफी परेशान हैं । इसके अलावा ग्रामीण मुसाफिर रावत ने भी इस संदर्भ में अपनी नाराज़गी जताई है और बिजली विभाग से समय पर लाईट देने की अपील की है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ