Ambe Women's Food Security Group under the supervision of ATM Satish Singh meeting
बड़हरिया (सिवान) : आत्मा सिवान के सौजन्य से सहायक तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह के देख-रेख में गठित बड़हरिया प्रखंड के भोपतपुर पंचायत के बिशुनपुरा गांव में अम्बे महिला खाद्य सुरक्षा समूह के साथ बिपीन सिंह के दरवाजे पर बैठक का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह व रविशंकर सिन्हा के द्वारा की गयी । कार्यक्रम का संचालन कृषि समन्यवक कामतानाथ सिंह के द्वारा किया गया । कामतानाथ सिंह ने सर्वप्रथम समूह के किसानों को अपना परिचय दिया तथा समूह सदस्यों का परिचय लिया । श्री सिंह ने रबी योजनाओं के लिए बीज का ऑनलाइन हो रहा है इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी दी । साथ ही निर्धारित मूल्य पर होने वाले यूरिया वितरण का किसानों से फीडबैक भी लिया । वहीं एटीएम सतीश सिंह ने धान में लगने वाले कीट और रोग के पहचान और नियन्त्रण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और मशरूम की खेती करने के लिए किसानों को प्रेरित किया । इस दौरान समूह के पंजी का संधारण कराया गया । बैठक में सहायक तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह, रविशंकर सिन्हा एवं दीपशिखा, कृषि समन्यवक कामतानाथ सिंह, किसान सलाहकार अनिल कुमार प्रसाद एवं राकेश कुमार गिरी, समूह की लालसा देवी, अगस्ती देवी, रिंकू देवी, अफसरी खारुन, रिना देवी, सैबुन निशा, लीलावती देवी, गायत्री देवी, रिंकी देवी सहित 25 महिला किसान उपस्थित रही ।
0 टिप्पणियाँ