बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड क्षेत्र के छोटका रोहड़ा गांव स्थित पोखरा पर शनिवार को महावीरी झंडा मेला का आयोजन किया गया । सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के मद्देनजर मेला में लोगों की काफी कम भीड़ दिखी । गौरतलब है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक कर मेला और अखाड़े से संबंधित निर्देश जारी किए गए थे । प्रखंड क्षेत्र में लगने वाले महावीरी अखाड़ा मेला को लेकर प्रशासन द्वारा डीजे, आर्केस्ट्रा व अखाड़े पर पूर्ण पाबंदी है । किसी भी सामूहिक धार्मिक आयोजन की मनाही है । शांति समिति के बैठक के दौरान बड़हरिया प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की गई थी कि सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें । मेले के दौरान इसका मिला जुला असर देखने को मिला । बच्चे और बड़े मेला घूमते नजर आए । लोग इस दौरान मेला के फीकापन पर कोरोना को कोसते नजर आएं । मेला देखने के लिए आस-पड़ोस के गांव जैसे मलिकटोला, लक्ष्मीचक, सुंदरी, सुंदरपुर, मथुरापुर, कैलगढ़ आदि गांवों के ग्रामीण मेला परिसर में घूमते नजर आए ।
0 टिप्पणियाँ