Barharia : खानपुर महिला खाद्य सुरक्षा समूह की हुई बैठक, कृषि योजनाओं की दी गई जानकारी


खानपुर महिला खाद्य सुरक्षा समूह की हुई बैठक, कृषि योजनाओं की दी गई जानकारी
बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड के बड़हरिया पंचायत के खानपुर गांव में खानपुर महिला खाद्य सुरक्षा समूह के साथ राजनारायण प्रसाद के दरवाजे पर बैठक का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन रविशंकर सिन्हा के द्वारा किया गया तथा सहायक तकनीकी प्रबन्धक दीप शिखा द्वारा समूह के पंजीयों का संधारण किया गया । सर्वप्रथम नव पदस्थापित कृषि समन्यवक रामजन्म गुप्ता के द्वारा समूह के सदस्यों को अपना परिचय दिया गया तथा समूह में किन-किन फसलों की खेती होती है, उसकी जानकारी ली गई । गेहूं बीज के ऑनलाइन के बारे में जानकारी दी । साथ में गेहू बीज समूह में दिलाने की बात कही । साथ में धान में लगने वाले हरदा रोग के बारे में जानकारी दी और कीट नियंत्रण के लिए घरेलू दवा का प्रयोग करने का सुझाव दिया । वही रविशंकर सिन्हा ने कहा कि इस वर्ष रबी किसान पाठशाला इसी समूह को दिया जाएगा । साथ में समूह की महिलाओं ने कोई रोजगार करने की मांग की । साथ में समूह के किसान से यूरिया का निर्धारित मूल्य पर वितरण का फिडबैक भी लिया गया । बैठक में सहायक तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह, रविशंकर सिन्हा एवं दीपशिखा कृषि समन्यवक रामजन्म गुप्ता, समूह के अनिता देवी, लालमुनी देवी, सुशिला देवी, उषा देवी, मीरा देवी, फूलझरी देवी, भागमनी देवी, ध्रुपती देवी सहित 30 महिला किसान उपस्थित थीं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ