Barharia : दो दिन से लापता अधेड़ का सड़क किनारे मिला शव


दो दिन से लापता अधेड़ का सड़क किनारे मिला शव
बड़हरिया (सिवान) : रविवार सुबह 6 बजे के करीब थाना क्षेत्र के लकड़ी-सिवान मुख्य मार्ग पर स्थित सवलहता और बदरजीमी गांव के मध्य सड़क किनारे फिल्ड के पास बने गड्डे से एक 50 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद हुआ । मृतक की पहचान सवलहाता गांव निवासी हरेराम यादव (50 वर्ष ) पिता स्व. रामायण चौधरी के रूप में हुई है । बताया जाता है कि हरेराम यादव स्थानीय प्राइवेट डॉक्टर के रूप में गांव और आस पड़ोस के लोगों का इलाज किया करते थे । सूत्रों के अनुसार शुक्रवार शाम 10.09.2021 को वे अपने किसी मरीज को देखने बदरजीमी गांव गए थे । जिसके बाद से वापस घर नहीं लौटे । उसके बाद परिजनों द्वारा उनकी खोजबीन की जाने लगी । शनिवार देर रात तक उनका कोई थाह पता नहीं चल पाया । अचानक रविवार सुबह बदरजीमी गांव के किसी व्यक्ति ने उनका शव पानी से भरे गड्ढे में उतराते देखा‌ । जिसके बाद गांव और आस पड़ोस के लोगों में यह खबर फैल गई । सूचना पाकर बड़हरिया थाना के एएसआई शैलेश सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया । घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है । ज्ञात हो कि मृतक के परिवार की माली हालत ठीक नहीं है । मृतक हरेराम यादव को दो लड़के और एक लड़की है । लड़की पूजा कुमारी (25 वर्ष) की शादी हो चुकी है । लड़के रूपेश कुमार (22 वर्ष) और वीरेश कुमार (20 वर्ष) अभी कुंवारे हैं । अब परिवार की जिम्मेदारी इन्हीं दोनों भाइयों के कंधों पर आ चुकी है । पति के निधन पर पत्नी किस कुमारी काफी शोकित हैं और परिवार के भरण पोषण को लेकर चिंतित हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ