Barharia : स्टार कॉन्सेप्ट क्लासेज के छात्र-छात्राओं ने मनाया शिक्षक दिवस, अपने शिक्षक का किया आदर



स्टार कॉन्सेप्ट क्लासेज के छात्र-छात्राओं ने मनाया शिक्षक दिवस, अपने शिक्षक का किया सम्मान
बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड क्षेत्र के सुंदरपुर पंचायत अंतर्गत सुंदरी गांव स्थित स्टार कॉन्सेप्ट क्लासेज के बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ शिक्षक दिवस मनाया । डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया । इस दौरान शिक्षक अजय कुमार पटेल और विद्यार्थियों ने मिलकर बर्थडे केक काटा । गुरुवर राधा कृष्णन की वंदना की । बच्चों में इस दौरान अपने शिक्षक के प्रति काफी आदर भाव देखा गया । कलम, डायरी, घड़ी आदि देकर छात्रों ने अपने शिक्षक के प्रति कृतज्ञता जताई । वहीं शिक्षक श्री पटेल ने इस अवसर पर बच्चों को शिक्षा का महत्व बताया । शिक्षा के मूल्यों को बताते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जिसे कोई पी ले तो शेर जैसा दहाड़ता है । बच्चें उनकी बात सुन काफी ऊर्जावान दिखें । अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों ! शिक्षा की जड़ें बड़ी कड़वी होती है लेकिन इसके फल बड़े मिट्ठे निकलते हैं । आज यह शिक्षा का ही देन है कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस पर पूरे शिक्षक अपना जन्मदिवस मना रहे हैं । टीचर्स डे सेलिब्रेशन के दौरान बच्चों ने अपने शिक्षक को समर्पित गीत व कविता सुनाएं । पूरा माहौल विद्यार्थियों और शिक्षक के आत्मीय सनेह वंदन से महक उठा । गुरु सनेह और विद्यार्थियों के आदर भाव का एक दूसरे ने अनुभव किया । शिक्षक द्वारा विद्यार्थियों को कई अच्छी बातें बताई गईं । बच्चें अन्य दिनों की अपेक्षा इस दिन बड़े चाव से शिक्षक की बातें सुनते नजर आए । छात्रा अपूर्वा कुमारी ने कहा, ' रौशनी बनकर आए जो हमारे जिंदगी में ऐसे गुरुओं को मैं प्रणाम करती हूं -२ , जमीं से आसमां तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर, ऐसे शिक्षकों को मैं दिल से सलाम करती हूं । वहीं तनु पटेल और निशा कुमारी की युगलबंदी 'गुरु में है संसार समाया, उनका ही है आशीष पाया । ये गुरुवर तो ज्ञान का सागर हैं इनसे ही जन्नत है… के मधुर तान ने सभी का दिल जीत लिया । गीत सुनकर शिक्षक भावुक नजर आएं । इसके अलावा वंदना मौर्या द्वारा सुनाई गई सायरी - ' मां देती है नवजीवन, पिता सुरक्षा करते हैं - २, पर सच्ची मानवता शिक्षक जीवन में भरते हैं । ' को सुनकर कक्ष तालियों के गरगराहट से गूंज उठा । ऐसे ही इस कोचिंग के अन्य विद्यार्थियों ने भी अपने शिक्षक के सम्मान में अपने शब्द रखते नजर आएं । शिक्षक अजय कुमार पटेल ने बताया कि वो स्टूडेंट्स के बीच रहकर काफी सुखद महसूस करते हैं । अध्यापन उनके जीवन का एक अहम हिस्सा है । बच्चों द्वारा प्रदत्त आदर भाव उनके शिक्षण शैली को और अधिक मजबूत करता है । उन्होंने बताया कि उनका शिक्षण संस्थान विगत 5 वर्षो से क्षेत्र का नंबर वन कोचिंग संस्थान बना हुआ है । जहां पिछले वर्ष मैट्रिक के छात्रों ने 446 अंक तक प्राप्तांक अर्जित कर कोचिंग के ख्याति में वृद्धि की है । इस अवसर पर शिवानी कुमारी, निशु कुमारी, लवली स्मृति, तनु कुमारी, राज, रामनारायण, अमित, संदीप, प्रभात, शुभम, रंजीत, अमन, वंदना, निखिल, प्रिया, पायल, बब्ली, खुशी, शशिकांत, दिव्यांश सहित अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ