Barharia : किसान सहकारिता कृषक हित समूह में तैयार होगा बटन मशरूम का बैग


किसान सहकारिता कृषक हित समूह में तैयार होगा बटन मशरूम का बैग

बड़हरिया (सिवान) : आत्मा सिवान के सौजन्य से गठित बड़हरिया प्रखंड के भलुआड़ा पंचायत के कन्हर गांव में किसान सहकारिता कृषक हित समूह के बैठक का आयोजन किया गया‌ । कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह एवं दीप शिखा के द्वारा किया गया । समूह के पंजियो का संधारण रविशंकर सिन्हा सहायक तकनीकी प्रबन्धक द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन कृषि समन्यवक ब्रजेश कुमार पाठक द्वारा किया गया । नव पदस्थापित कृषि समन्यवक पाठक ने सर्वप्रथम समूह के किसानो को अपना परिचय दिया तथा समूह के किसानों का परिचय लिया । साथ में रबी योजनाओ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी । श्री पाठक ने इस दौरान बीज का ऑनलाइन करने के लिए किसानों को जागरूक किया और निर्धारित मूल्य पर होने वाले यूरिया वितरण का समूह के किसानो से फिडबैक लिया । इस दौरान बिहान एप पर लाभुक किसानों का बीज प्रदर्शन अपलोड किया गया । वहीं सहायक तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह ने बताया कि बड़हरिया में अधिक मात्रा में मशरूम उत्पादन का मांग होने के कारण बटन व ओयस्टर मशरूम का बैग किसान सहकारिता कृषक हित समूह पंचायत भलुवाडा गांव कन्हर के अध्यक्ष अमर कुमार सिंह के द्वारा तैयार किया जाएगा । जिससे बड़हरिया प्रखंड के किसान आसानी से मशरूम उत्पादन का कार्य कर सकेंगे । अब किसानों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा । इसके लिए जिस किसान को मशरूम उत्पादन का कार्य करना है या लगाना है वह अमर कुमार सिंह से मिलकर एडवांस आडर दे कर बुक कर सकते हैं । बैठक में सहायक तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह, रविशंकर सिन्हा, दीप शिखा एवं कृषि समन्यवक ब्रजेश कुमार पाठक, समूह के किसान अमर कुमार सिंह, भगवान राय, सतेन्द्र कुमार सिंह, राजकिशोर राय, राजकुमार सिंह, जयप्रकाश राय, ठाकुर राय, भृगुनाथ राय, नाजमा खातून, संतोष साह, सोनु कुमार, सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ