बड़हरिया (सिवान) : बड़हरिया थाना परिसर में चेहल्लुम त्यौहार को लेकर शुक्रवार शाम थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर व अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने शांति समिति की बैठक की । बैठक में थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी ने लोगों से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में चेहल्लुम पर्व मनाने की अपील की । बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में पर्व के आयोजन को लेकर चेहल्लुम पर्व के दौरान जुलूस और गाजे-बाजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा । जिस प्रकार से हमलोग प्रत्येक कोरोना गाइडलाइन का पालन करते थे । ठीक वैसे ही करना है । पर्व के दौरान उपद्रवियों पर खास नजर रखी जाएगी । उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा । बैठक में आर्म्स के सत्यापन के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि 20 सितंबर से 27 सितंबर तक आर्म्स का सत्यापन किया जाएगा । अगर जो सत्यापन नहीं कराएंगे, उनका लाइसेंस रद्द करते हुए कार्रवाई की जाएगी । वहीं अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में किसी भी त्यौहार में कोरोना गाइडलाइन का पालन अत्यंत जरूरी है । आप सभी शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से पर्व मनाए । प्रशासन आपके साथ है । बैठक में जुल्फेकार अहमद उर्फ मिठू बाबू, इम्तेयाज अहमद, भाजपा नेता अनिल गिरी, पूर्व मुखिया अमीरुलहक, प्रोफेसर तारिक सूजा, रामनाथ प्रसाद, महमद इरफान, महमद मुमताज, रामपुकार यादव, प्रेमप्रकाश सोनी, हरजीत मांझी, पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद, अली असगर कुरैसी सहित प्रखंड क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ