बड़हरिया में दूसरे दिन कुल 571 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन



बड़हरिया में दूसरे दिन कुल 571 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन
बड़हरिया (सिवान) : बिहार पंचायत चुनाव 2021 के मद्देनजर बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय में छठे चरण के चुनाव को लेकर नॉमिनेशन के दूसरे दिन भी प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ती दिखी । बुधवार को नॉमिनेशन के दूसरे दिन कुल 571 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया । जिसमें मुखिया पद के 48, सरपंच पद के लिए 43, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 65, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 358, ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 57 लोगों ने अपना नॉमिनेशन कराया । प्रखंड प्रशासन द्वारा नॉमिनेशन के दूसरे दिन भी उचित व्यवस्था उपलब्ध कराई गई । हालांकि, बारिश आने के कारण लोगों को थोड़ी परेशानी हुई । फिर भी लोग संतुष्ट नजर आए । मुख्य निर्वाची पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि ने बताया कि आज दूसरे दिन भी प्रत्याशियों में नॉमिनेशन के प्रति उत्साह देखा गया । बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नॉमिनेशन कराने आए लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपना नॉमिनेशन कराए । आदर्श आचार संहिता के नियमों का ध्यान रखें । इसका उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ