Barharia : 07 ग्राम पंचायत राज सुंदरपुर वार्ड 04 की भावी प्रत्याशी दुर्गा कुमारी आज कराएंगी अपना नामांकन


07 ग्राम पंचायत राज सुंदरपुर वार्ड 04 की भावी प्रत्याशी दुर्गा कुमारी आज कराएंगी अपना नामांकन
बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड क्षेत्र के 07 ग्राम पंचायत राज सुंदरपुर अंतर्गत वार्ड 04 से वार्ड सदस्य प्रत्याशी दुर्गा कुमारी जन समर्थन के साथ आज मंगलवार को अपना नामांकन कराएंगी । भावी प्रत्याशी दुर्गा कुमारी ने बताया कि वार्ड की जनता विकास चाहती है । जिसे पूरा करना मेरी प्राथमिकता है । वार्ड में सर्वसम्मति से किसी भी कार्य को क्रियान्वित किया जाएगा । हर वर्ग के लोगों पर ध्यान दिया जाएगा । वार्ड 04 की भावी वार्ड सदस्य प्रत्याशी के रूप में मेरी कोशिश होगी कि चुनाव जीतकर जनता के सर्वांगीण विकास का अपना सपना साकार करूं । मेरे वार्ड में हर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी । इसको लेकर मुझे भरपूर समर्थन मिल रहा है । जनता के प्यार और आशीर्वाद के साथ आज मैं नामांकन करने जा रही हूं । मंगलवार का यह दिन हमारे वार्ड के लिए मंगल लाएगा । भावी वार्ड सदस्य प्रत्याशी ने वार्ड 04 की जनता से समर्थन देने के साथ-साथ नॉमिनेशन में शमिल होने की गुहार लगाई है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ