बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड क्षेत्र के 07 ग्राम पंचायत राज सुंदरपुर अंतर्गत वार्ड 04 से वार्ड सदस्य प्रत्याशी दुर्गा कुमारी जन समर्थन के साथ आज मंगलवार को अपना नामांकन कराएंगी । भावी प्रत्याशी दुर्गा कुमारी ने बताया कि वार्ड की जनता विकास चाहती है । जिसे पूरा करना मेरी प्राथमिकता है । वार्ड में सर्वसम्मति से किसी भी कार्य को क्रियान्वित किया जाएगा । हर वर्ग के लोगों पर ध्यान दिया जाएगा । वार्ड 04 की भावी वार्ड सदस्य प्रत्याशी के रूप में मेरी कोशिश होगी कि चुनाव जीतकर जनता के सर्वांगीण विकास का अपना सपना साकार करूं । मेरे वार्ड में हर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी । इसको लेकर मुझे भरपूर समर्थन मिल रहा है । जनता के प्यार और आशीर्वाद के साथ आज मैं नामांकन करने जा रही हूं । मंगलवार का यह दिन हमारे वार्ड के लिए मंगल लाएगा । भावी वार्ड सदस्य प्रत्याशी ने वार्ड 04 की जनता से समर्थन देने के साथ-साथ नॉमिनेशन में शमिल होने की गुहार लगाई है ।
0 टिप्पणियाँ