Barharia : 07 ग्राम पंचायत राज सुंदरपुर वार्ड 06 से वार्ड सदस्य प्रत्याशी विकास कुमार ने जन समर्थन के साथ कराया अपना नॉमिनेशन


07 ग्राम पंचायत राज सुंदरपुर वार्ड 06 से वार्ड सदस्य प्रत्याशी विकास कुमार ने जन समर्थन के साथ कराया अपना नॉमिनेशन

बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड क्षेत्र के पंचायत राज सुंदरपुर के वार्ड 06 से वार्ड सदस्य पद के भावी उम्मीदवार विकास कुमार उर्फ शेरा ने भारी जन समर्थन के बीच अपना नॉमिनेशन कराया । वार्ड सदस्य पद के उम्मीदवार विकास कुमार ने कहा कि मैं जनता की सहमति और राय से अपना नॉमिनेशन करा रहा हूं । जन समर्थन मेरे साथ हैं । मैं विकास अपने वार्ड के विकास के प्रतिबद्ध हूं । अपने वार्ड के लोगों का भरोसा बरकरार रखूंगा । सबको साथ लेकर विकास करूंगा । मेरी यह कोशिश होगी कि जनता की आवश्यकताओं के अनुरुप सर्वसम्मति से विकास के हर कार्य करूंगा । जनता ने मुझे इस लायक समझा जिसके आशीर्वाद की बदौलत मैंने अपना नॉमिनेशन कराया । मुझे विश्वास है जनता जनार्दन सदा मेरे साथ हैं और इनकी कृपा से जीत निश्चित है । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ