07 ग्राम पंचायत राज सुंदरपुर वार्ड 06 से वार्ड सदस्य प्रत्याशी विकास कुमार ने जन समर्थन के साथ कराया अपना नॉमिनेशन
बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड क्षेत्र के पंचायत राज सुंदरपुर के वार्ड 06 से वार्ड सदस्य पद के भावी उम्मीदवार विकास कुमार उर्फ शेरा ने भारी जन समर्थन के बीच अपना नॉमिनेशन कराया । वार्ड सदस्य पद के उम्मीदवार विकास कुमार ने कहा कि मैं जनता की सहमति और राय से अपना नॉमिनेशन करा रहा हूं । जन समर्थन मेरे साथ हैं । मैं विकास अपने वार्ड के विकास के प्रतिबद्ध हूं । अपने वार्ड के लोगों का भरोसा बरकरार रखूंगा । सबको साथ लेकर विकास करूंगा । मेरी यह कोशिश होगी कि जनता की आवश्यकताओं के अनुरुप सर्वसम्मति से विकास के हर कार्य करूंगा । जनता ने मुझे इस लायक समझा जिसके आशीर्वाद की बदौलत मैंने अपना नॉमिनेशन कराया । मुझे विश्वास है जनता जनार्दन सदा मेरे साथ हैं और इनकी कृपा से जीत निश्चित है ।
0 टिप्पणियाँ