तीसरे दिन कुल 1136 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन
बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड मुख्यालय बड़हरिया में नॉमिनेशन के तीसरे दिन कुल 1136 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया । जिसमें मुखिया पद के लिए 106, सरपंच पद के लिए 90, पंचायत समिति पद के लिए 127, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 691 और ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 122 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया । नामांकन के दौरान प्रत्याशियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । पिछले दो दिनों के मुकाबले गुरुवार को भीड़ ज्यादा दिखी । भीड़ ज्यादा होने की वजह से व्यवस्था चरमराते नजर आई । भीड़ को नियंत्रित करने में पदाधिकारियों के पसीने छूट गए । लोगों को नॉमिनेशन कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा । पदाधिकारी अपने केविन से सीसीटीवी कैमरे में निहारते रहे और परेशानी जस की तस बनी रही । भीड़ देख निर्वाची पदाधिकारी और अंचलाधिकारी ने माथा टेक लिए । मीडिया से बातचीत के दौरान पदाधिकारियों ने नॉमिनेशन केंद्र पर अव्यवस्था का कारण भारी भीड़ को बताया । जिन पदाधिकारियों के जिम्मे माहौल को शांतिपूर्ण बनाने की जिम्मेवारी है, किंकर्तव्यविमूढ़ स्थिति में दिखे । अव्यवस्था संबंधित मीडिया के तीखे सवालों पर अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव परेशानी वश भड़क उठे । वहीं निर्वाची पदाधिकारी ने अप्रत्याशित भीड़ को इसका कारण बताया । उन्होंने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि अगले दिन इस प्रकार का दिक्कत न हो । व्यवस्था को ठीक किया जाएगा । साथ ही उन्होंने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल के कमी के कारण थोड़ी बहुत अव्यवस्था हुई । भावी प्रत्याशियों से उन्होंने अपील किया कि आप नॉमिनेशन के दौरान शांति बनाए रखें । आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
0 टिप्पणियाँ