बड़हरिया में नॉमिनेशन के प्रथम दिन कुल 273 प्रत्याशियों का हुआ नामांकन
बड़हरिया (सिवान) : बिहार पंचायत चुनाव 2021 के छठे चरण के चुनाव के मद्देनजर बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय में नॉमिनेशन के प्रथम दिन भावी प्रत्याशियों की भारी भीड़ दिखी । प्रथम दिन कुल 273 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया । जिसमें मुखिया पद के लिए 28, वार्ड सदस्य के लिए 150, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 37, सरपंच पद के लिए 28 और पंच के लिए 30 लोगों ने अपना नामांकन कराया । नॉमिनेशन निर्धारित समय सुबह 11 बजे शुरू हुआ और शाम 4 बजे तक चला । शांतिपूर्ण माहौल में प्रत्याशियों का नामांकन कराने के लिए प्रखंड प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है । इसके लिए हेल्प डेस्क बनाया गया । जहां प्रत्याशी नॉमिनेशन से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते थे । प्रखंड के मुख्य निर्वाची पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि ने बताया चुनावी प्रक्रिया के संपादन हेतु 6 सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाए गए हैं । इसके साथ ही हेल्प डेस्क बनाया गया है जहां प्रत्याशी चुनाव संबंधित जानकारी ले सकते हैं । निर्वाची पदाधिकारी ने नामांकन कराने आए लोगों से अपील करते हुआ कहा कि आप सभी आचार संहिता के नियमों और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपना नॉमिनेशन कराए । प्रखंड प्रशासन आपके साथ हैं । किसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे हेल्प डेस्क का सहारा लें । मंगलवार को नॉमिनेशन के प्रथम दिन नामांकन को लेकर प्रत्याशी काफी उत्सुक दिखे । भावी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों का प्रखंड मुख्यालय में काफी भीड़ दिखा ।
0 टिप्पणियाँ