बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड क्षेत्र के पंचायत राज सुंदरपुर से भावी मुखिया प्रत्याशी संतोष रजक जनता के अपार समर्थन के साथ 8 अक्टूबर दिन शुक्रवार को मां दुर्गा का आशीर्वाद लेकर अपने निवास स्थान सुंदरी से प्रखंड कार्यालय को निकलेंगे और अपना नॉमिनेशन कराएंगे । संतोष रजक ने पंचायत के सभी लोगों से नॉमिनेशन के दौरान अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद देने की गुहार की है । उन्होंने बताया कि जनसंपर्क के दौरान जनता का जोरदार समर्थन मिल रहा है । जनता इस बार उनके साथ है । पंचायत के सभी क्षेत्रों में पकड़ मजबूत है । यह सब जनता के बीच रहकर उनके सुख-दुख में शामिल रहने का परिणाम है कि हर उम्र वर्ग के लोग मुझे चाह रहे हैं । श्री संतोष रजक ने बताया कि पिछली बार कुछेक वोटों से सफलता नहीं मिल पाई थी । लेकिन इस बार जनता में अपने इस बेटे के प्रति काफी प्यार है । जीतने के बाद पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने की अभिलाषा है । उन्होंने कहा कि जीतने पर पंचायत में शिक्षा में सुधार, मरीजों के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था, पंचायत के विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी, सड़कों की स्थिति में सुधार, नाले का निर्माण सहित मूलभूत जरूरतों को पूर्ण करना मेरी प्राथमिकता में शामिल है । जनता के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाएगा । हर 15 दिन या मासिक अवधि पर पंचायत में अधिकारियों के उपस्थिति में बैठक का आयोजन होगा । जिसमें जनता की समस्याएं सुनी जाएगी । भावी मुखिया संतोष रजक ने सुंदरपुर की जनता से अपील करते हुए कहा कि मैं सबको साथ लेकर विकास करने को प्रतिबद्ध हूं । मैं जनप्रतिनिधि बनकर नहीं आपका बेटा और भाई बनकर आपकी सेवा करूंगा । युवाओं का राय और बड़े बुजुर्गो का मार्गदर्शन हमेशा मेरे सराखों पर रहेगा ।
0 टिप्पणियाँ