Barharia : सजा माता का दरबार, भक्तों की उमड़ी भीड़

सजा माता का दरबार, भक्तों की उमड़ी भीड़


बड़हरिया (सिवान) : नवरात्र के सातवें दिन माता का आंख खुलते ही नवरात्र की शोभा बढ़ गई । मां का दरबार सज गया । चारों तरफ भक्तिमय माहौल दिखने लगा । मंदिर परिसर मां के जयकारे से गूंज उठे । प्रखंड क्षेत्र के काली मंदिर परिसर मां का दर्शन करने आए भक्तों से पट गए । मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी । भक्तों में माता के प्रति अपार आस्था देखने को मिली । प्रखंड के सुंदरी गांव स्थित काली मंदिर परिसर और शिवमन्दिर परिसर अंतर्गत माता की मूर्ति स्थापना परिसर में भक्त श्रद्धा के साथ सभी नौ देवियों की आराधना करते नजर आए । वहीं लकड़ी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर का पावन दृश्य देख भक्त भक्ति में झूम उठे । मंदिर परिसर माता की आरती गीत और जयकारे से गूंज उठा । बच्चों में नवरात्र के इस सातवें दिन के शुभ अवसर पर काफी खुशी दिखा । बच्चों ने मां का आंख खुलते ही जोरदार जयकारे लगाए । मां का ममतामयी स्वरूप देख भक्तों के चेहरे हर्षित हो उठे ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ