Barharia : मूर्ति विसर्जन के समय सुंदरी वासियों की नम हुई आंखें, भारी मन से किया मां को विदा


बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड क्षेत्र के सुंदरी गांव वासियों की आंखें उस समय नम हो गई । जब मां दुर्गा के विदाई का समय आ गया । देखते ही देखते दशहरा बीत गया और मां दुर्गा के विदाई का समय आ गया । शुक्रवार शाम बड़हरिया प्रखंड के सुन्दरी ग्रामवासियों की आखें नम थी । समय था देवी मूर्ति विसर्जन का । जिससे मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ जमा हो गई । वेद मंत्रों और पूजन प्रक्रिया के बाद मूर्तियों के विसर्जन का कार्य शुरू हुआ । भक्त अपने कंधे पर मां का आसन उठाए विसर्जन स्थल पर निकल पड़े । रास्ते में देवी मां के नारे के साथ-साथ भगवान गणेश और कार्तिक जी के जयघोष गूंजे । मां की विदाई करते समय भक्तों का मन मां की ममता को महसूस कर रहा था । विदाई के समय सब की आखें नम थी । आगे-आगे मां की मूर्तियां और पीछे से जयघोष के साथ घंटी बजाते भक्त । शाम के समय का यह मनोरम दृश्य मां के अनुपम भक्ति का अहसास करा रहा था । आखिरकार विधि अनुसार मूर्तियों का विसर्जन किया गया । मां से भूल-चूक माफ करने और भक्तों का कल्याण करने की कामना की गई । भक्तों ने नम आंखों से माता को विदा किया ।  





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ